World Heart Day 2023: Heart Attack के मरीज़ की CPR देकर बचा सकते हैं जान; सीखें, कैसे दिया जाता है CPR?
World Heart Day 2023: हार्ट अटैक आने पर मरीज को CPR (Cardio pulmonary resuscitation) दिया जाता है. सीपीआर देने की प्रक्रिया डॉक्टर के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को भी सीखाई जाती है. लेकिन आज-कल बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को देखते हुए डॉक्टर आम लोगों को भी CPR देने की प्रक्रिया सीखने की सलाह देते हैं. इसलिए विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) के मौके पर Cardiologist Dr. Raju Vyas हमें सिखा रहे हैं कि हार्ट अटैक के शिकार किसी व्यक्ति को CPR कैसे दें ? आइये, देखें वीडियो