Itikaf: रमजान में ये करने से 10 दिनों में मिलेगा 1000 साल की इबादत का सवाब, जानें क्या है `एतिकाफ`
What is Itikaf: रमजान का पावन महीना चल रहा है. इस महीने का हर एक दिन अपनी खास अहमियत रखता है. इसी तरह रमजान के आखिरी 10 दिनों में एतिकाफ करते हैं, जिससे 10 दिनों में 1000 साल की इबादत का सवाब मिलता है. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि एतिकाफ क्या होता है और एतिकाफ कैसे कर सकते हैं. देखें वीडियो