Irctc: भारतीय रेलवे की इस पहल से अब Waiting List नहीं Confirmed Ticket मिलेगा!

रीतिका सिंह Jan 01, 2024, 14:08 PM IST

Indian Railways: आप में से ज्यादातर लोगों ने ट्रेन से सफर किया होगा.आम तौर पर आप सफर करने के कुछ दिन पहले ही टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन जब कभी आपको कहीं Emergency में जाना होता है, तो फिर टिकट की जगह आपको Waiting List मिलता है. और आप टीटीई से बात करके किसी तरह ट्रेन में सफर करते हैं, लेकिन अब इन तमाम परेशानियों से आपको छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल Indian Railway इस Waiting List से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए एक नई Initiative लेकर आ रही है. इसके जरिए Indian Railway 1 लाख करोड़ रुपये Invest करने वाली है. जानें क्या है वह पहल, देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link