What Is Tarawih: क्या है तरावीह का मकसद? सिर्फ रमज़ान में ही क्यों पढ़ी जाती है यह नमाज़?
How To Read Tarawih: रमजान (Ramadan) के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं इस्लाम और रमजान के बारें कुछ जरूरी बातें. तरावीह (What is Traveeh) एक तरह की नमाज है, जो सिर्फ रमजान के दिनों में ही पढ़ी जाती है. रमजान का चांद नजर आने के बाद उसी रात से ही इसकी शुरूआत हो जाती है और ईद से पहले आखिरी रमजान तक पढ़ी जाती है. इसमें रोजाना 20 रकातें नमाज पढ़ी जाती है, जबकि कुछ लोग आठ या दस रकातें ही पढ़ने को अच्छा मानते हैं. तरावीह की नमाज में इमाम पूरे रमजान में कम से कम एक कुरान पढ़कर खत्म करते हैं और उनके पीछे खड़े मुक्तदी यानी नमाजी कुरान को सुनते हैं. देखें वीडियो