Breast Cancer Treatment: सर्जरी, कीमोथेरेपी से लेकर इम्यून थेरेपी तक; जानें Breast Cancer के कौन-कौन से इलाज भारत में हैं मौजूद
Breast Cancer Treatment: ब्रेस्ट कैंसर का इलाज और रोकथाम दोनों संभव है. इससे बचने के उपायों में सर्जरी, रेडिएशन, कीमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी शामिल हैं. लेकिन इसका ट्रीटमेंट कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि कैंसर की स्टेज, मरीज की उम्र और मानसिक स्वास्थ्य.