WhatsApp Fact Check Helpline: WhatsApp का नया फीचर लॉन्च, Fake वीडियो का होगा पर्दाफाश
WhatsApp Fact Check Helpline: WhatsApp एक नया फीचर लॉन्च करने वाला है, जिसके जरिए फैक्ट चेक सर्विस का इस्तेमाल होगा. WhatsApp पर आए वीडियो की असलियत का पता चलेगा. साथ ही Deepfake और AI जेनरेटेड गलत इंफॉर्मेशन का पर्दाफाश होगा. इसके लिए Meta ने Misinformation Combat Alliance के साथ साझेदारी की है. ये फीचर लोगों के लिए मार्च में लॉन्च होगा. हेल्पलाइन पर मैसेज सेंड करके वीडियो की असलियत का पता लगाया जा सकेगा. हेल्पलाइन कई लैंग्वेज में मौजूद होगा. देखें वीडियो...