Thyroid Symptoms: कौन से थायराइड से हैं आप ग्रसित, इन लक्षणों से करें पहचान!
थायराइड के लक्षण: भारत में थायराइड की समस्या से काफी लोग परेशान हैं. थायराइड की बीमारी काफी घरों में पहुंच चुकी हैं. इसको जांच ने का सबसे बेहतर तरीका ब्लड टेस्ट है. हालांकि शुरुआती लक्षणों से भी इसके बारे में पता किया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि थायराइड क्या होता है और उसके लक्षण क्या हैं. देखें हेल्थ है तो वेल्थ है (HEALTH HAI TO WEALTH HAI) का ये एपिसोड