Half Muslim: क्यों कहा था मिर्जा ग़ालिब ने कि वह हैं `आधे मुसलमान`?
Mirza Ghalib Half Muslim: शायरी का सबसे बड़ा नाम कहे जाने वाले मिर्जा ग़ालिब का आज जन्मदिन है. ग़ालिब और शायरी के रिश्ते की बात करें तो ये बहुत गहरा है. इतना गहरा कि आज के दौर में लोग कुछ भी बोलकर आखिर में 'ग़ालिब' लफ्ज़ जोड़ देते हैं. इससे उन्हें लगता है कि उनका शेर 'मज़बूत' हो गया. खैर ये सब अलग बात है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनका बहुत मशहूर किस्सा सुनाने जा रहे हैं. देखें वीडियो