Muharram 2023: क्यों लगाते हैं मुहर्रम में झंडा; वाक़्या सुन गर्व से भर जाते हैं मुसलमान
रीतिका सिंह Tue, 25 Jul 2023-12:29 pm,
Muharram 2023: अलम जिसे उर्दू में झण्डा भी कहा जाता है. अलम, परचम या झण्डा हर मुल्क. हर इलाक़े और पुराने ज़माने में क़बीलों की पहचान हुआ करता था. हमारे मुल्क का भी एक परचम है जिसे तिरंगा कहते हैं. सियासी पार्टियों के भी अपने अपने झण्डे होते हैं, जिससे उस पार्टी की पहचान होती है. अरब में भी हर क़बीले के अपने झण्डे या अलम हुआ करते थे और जंग के मौक़ों पर क़बीले वाले अपने अपने परचम या अलम के नीचे हो जाया करते थे. पूरा वाक्या जानने के लिए देखें वीडियो