Moharram 2024: मुहर्रम में क्यों बनाया जाता है ताजिया; ये किस चीज़ का है प्रतीक?
Moharram 2024: मुहर्रम के मौके पर शिया और बरेलवी मसलक के मुसलमान ताजिया बनाते हैं. मुहर्रम के मौके पर कुछ लोग मातम मनाते हैं और इस दिन ताजिया लेकर जुलूस निकालते हैं. इमाम हुसैन और उनके साथ शहीद हुए लोगों को याद करके इस दिन लोग खुद को जख्मी भी कर लेते हैं. वहीं ताजिया को हजरत इमाम हुसैन की कब्र के प्रतीक के रूप में रखा जाता है.