उतारे नहीं उतर रहा रील का भूत, बीच सड़क पर अचानक नाचने लगी महिला
रीतिका सिंह Tue, 03 Dec 2024-2:35 pm,
Sitapur Video: रील का भूत लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बीच सड़क पर रील बनाते दिख रही है. वीडियो में महिला रील बनाने के लिए बिजी सड़क पर अचानक नाचने लगती है. ये देखकर राह चलते लोगों का मुफ्त में मनोरंजन हो गया. ये मामला यूपी के सीतापुर जिले का है. देखें वीडियो..