अपनी खास महिला का जीते दिल, शायराना अंदाज में दे Women`s Day की बधाई
Happy Womens Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day 2024) 8 मार्च को मनाया जाता है. महिलाओं को बराबरी का अधिकार और महिलाओं द्वारा किए गए बलिदानों को नमन करना महिला दिवस का उद्देश्य है. महिला दिवस के दिन अपनी मां, बहन, पत्नी, महिला मित्र को बधाई दें. इस दिन महिलाओं से जुड़ी खूबसूरत शायरी (Womens Day Quote) सुनाकर महिलाओं का दिल जीत लें.