Srinagar: डल झील से भी सुंदर है कश्मीर की ये झील, ताजे और मीठे पानी के लिए है मशहूर
Wular Lake: श्रीनगर के बांदीपुर की वुलर झील को फिर से बनाया गया है. ये झील खूबसूरती में श्रीनगर की डल झील से भी ज्यादा है. वुलर झील डल झील के बुलेवार्ड रोड से जुड़ी है. ये झील अपने ताजे और मीठे पानी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. देखें..