Pakistani Hindu Refugees in Delhi: न घर, न रोजगार, न पढ़ाई, कैसे होगी तरक्की! भारत आकर कितने बदले पाकिस्तानी हिंदू रिफ्यूजी के हालात...
Pakistani Hindu Refugees in Delhi: पाकिस्तान अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है और इसके लिये वो ख़ुद ही ज़िम्मेदार है. जैसा बीज बोया था, वही फल काट रहा है. लेकिन पाकिस्तान में एक तबक़ा ऐसा भी है, जो बिना क़सूर के सज़ा भुगत रहा है. वहां के अल्पसंख्यक हिंदू बदतर ज़िंदगी जीने पर मजबूर हैं. बेहतर ज़िंदगी की उम्मीद में वो सीमा पार से भारत तो आ गए, लेकिन यहां आने के बाद क्या बदल गए उन शरणार्थियों के हालात? आज हम आपको रूबरू कराएंगे पाकिस्तान से आए उन हिंदू अल्पसंख्यकों से जो देश की राजधानी दिल्ली में रिफूयजी कैंपों और कच्चे मकानों में रहते हैं. हम देखेंगे कि आखिर अपनी आंखों में सुनहरे भविष्य का ख्वाब और उम्मीदों का बोझ लेकर भारत आने वाले पाकिस्तानी हिंदू रिफ्यूजियों की जिंदगी कितनी बदली है?