45 वर्षीय महिला ने फ्लाइट में उतारे कपड़े, क्रू मेंबर के मुंह पर जड़ा मुक्का, जानिए पूरा मामला
Air Vistara की फ्लाइट में एक अजीब घटना पेश आई है. दरअसल एक महिला ने फ्लाइट में हाई वोल्टेज ड्रामा किया और अपने कपड़े भी उतार दिए.
Viral News: पिछले कुछ दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया पर फ्लाइट्स की कुछ ऐसी तस्वीरें/वीडियो देखने को मिल रही हैं, जो शर्मिंदा कर देती हैं. शुरुआत हुई थी एक शख्स के ज़रिए बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर देने से. इसके बाद एक और पेशाब करने की घटना सामने आई है, उसके बाद एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है. अब खबर आ रही है कि एक फ्लाइट क्रू मेंबर से मारपीट हुई जिसके बाद महिला ने अपने कपड़े उतार दिए.
मामला एयर विस्तार की फ्लाइट का है, जो अबू धाबी से मुंबई आ रही थी. मुंबई पहुंते ही क्रू मेंबर्स ने पुलिस से शिकायत एक महिला की शिकायत की कि उसने फ्लाइट में क्रू मेंबर्स के साथ जमकर हंगामा काटा है. शिकायत के मुताबिक महिला के पास इकोनॉमी टिकट थी लेकिन वो बिजनेस क्लास में बैठने की बात पर अड़ी हुई थी. दरअसल वो इकोनॉमी क्लास में बैठी हुई थी और अचानक उठकर बिजनेस क्लास में पहुंच जाती है.
ऐसा करने पर जब क्रू मेंबर ने उस महिला को रोका और महिला उसकी सीट पर बैठने की गुज़ारिश की लेकिन महिला तुरंत गुस्सा हो गई और चिल्लाने लगी. इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि उसने मारपीट शुरू कर दी. आरोपी महिला ने एक क्रू मेंबर के मुंह पर मुक्का भी मारा. मारपीट के दौरान ही महिला ने अपने कुछ कपड़े भी उतार दिए और उसी अवस्था में गलियारे में चली गई. बताया जा रहा है कि महिला का नाम पाओला पेरुशियो है, जिसकी उम्र 45 वर्ष है और इटली की रहने वाली है.
ZEE SALAAM LIVE TV