Deepesh Bhan: दीपेश भान के परिवार पर है 50 लाख का कर्ज, इस हसीना ने शुरू की बड़ी मुहिम
Deepesh Bhan: पिछले दिनों हम सबको अलविदा कहकर जाने वाले दीपेश भान को लेकर सौम्या टंडन ने बताया है कि उनके परिवार पर 50 लाख रुपये का होम लोन है. साथ ही उन्होंने लोगों से इसके लिए मदद करने की अपील की है.
Deepesh Bhan Family: "भाबीजी घर पर हैं" के एक्टर दीपेश भान पिछले दिनों इस दुनिया से रुख्सत हो गए थे. हैरानी की बात यह थी कि दीपेश भान को उस वक्त हार्ट अटैक आया था जब वो बिल्डिंग कंपाउंड में बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. क्रिकेट खेलते-खेलते दीपेश अचानक नीचे गिर गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब वो जा चुके थे. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मुर्दा करार दिया. अब खबर आ रही है कि दीपेश भान के परिवार करीब 50 लाख रुपये का कर्ज था. जिसे अदा करने के लिए सौम्या टंडन सामने आई हैं.
जी हां सौम्या टंडन भी "भाबीजी घर पर हैं" में काम कर चुकी हैं. हालांकि अब वो इस शो का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्हें अच्छा खासी पहचान इसी शो के ज़रिए मिली है. हाल ही में सौम्या टंडन सुर्खियों में छाई हुई हैं. क्योंकि उन्होंने दीपेश भान के परिवार 50 लाख का कर्ज उतारने के लिए फैंस और फॉलोअर्स से डोनेशन की अपील की है. उन्होंने लोगों से डोनेशन के ज़रिए 50 लाख रुपये इकट्ठा करने की मुहिम छेड़ी है.
यह भी पढ़िए:
Laal Singh Chaddha के बाद अब पठान के खिलाफ मुहिम, #BoycottPathan हो रहा ट्रेंड
सौम्या टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें में वो लोगों से कुछ पैसे दान करने की अपील कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो में दीपेश संग अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया है. दीपेश का एक बेटा भी है जो काफी छोटा है और उनके परिवार ये 50 लाख का होम लोन है. इस दौरान टंडन ने दीपेश के बारे में बात करते हुए कहा कि वो अब हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हुई हैं. वह काफी बातूनी थे और अक्सर ही अपने घर के बारे में बात करते थे.
यह भी पढ़िए:
राज़! पंडित नेहरू नहीं, ये मुस्लिम नेता थे भारत के पहले 'प्रधानमंत्री! 1915 में ही बनाई थी सरकार
टंडन आगे बताती हैं कि दीपेश भान ने फैमिली के लिए होम लोन लिया था. इसके बारे में उन्होंने कुछ ही लोगों को बताया था. उन्होंने शादी की, उनका एक बेटा भी है, लेकिन वह हम सभी को अलविदा कह गए. अब हम उन्हें उनका होम लोन चुकाने से ही मदद कर सकते हैं. सौम्या डोनेशन इकट्ठा करने के लिए एक फंड भी बनाया है. जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अपनी इच्छा के मुताबिक दान दे सकते हैं. प्राप्त होने वाले फंड उनकी दीपेश भान की पत्नी को दिया जाएगा.
Azadi ka Amrit Mahotsav: वह मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी जिसने नेताजी से मिलने के बाद दिया "जय हिंद" का नारा