Madhya Pradesh Crime News: 1 नवंबर को मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक नाबालिग बच्चे के साथ तालिबानी सुलूक करने का मामला सामने आया है, जहां बच्चे को लोगों ने उल्टा लटकाकर उसकी पिटाई की और मिर्च का धुआँ सुंघाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को सामने आया, जिसके बाद बच्चे के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो देख पिता की हालत खराब 
बच्चे के पिता ने बताया कि "उसको बच्चे के पिटाई का वीडियो उसके भतीजे ने दिखाया, जिसे देख मैं पूरी तरह से कांपने लगा, कुछ देर बाद मैंने खुद को संभाला और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी."



घड़ी चोरे के आरोप में पिटाई 
इस मामले में जब पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि "1 नवंबर की दोपहर में ओंकार ब्रम्हे ने मुझे दुकान पर बुलाया था. मैं अपने 12 साल के दोस्त के साथ एनके ट्रेडर्स पहुंचा, वहां निखिल कलंबे और सुरेंद्र बावनकर मिले. दोनों ने हम पर घड़ी चोरी का आरोप लगाया. मना किया, तो रस्सी से पैर बांधे और टीन शेड से उल्टा लटका दिया. पीछे से भी हाथ बांध दिए और गाली-गलौज करते हुए डंडे भी मारने लगा. लोग मुझे पीटते हुए देख रहे थे मगर किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की. 


पुलिस का बयान
इस मामले में मीडिया से बात करते हुए एसपी सुंदर सिंह कनेश ने कहा कि "पिता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है, और उनसे पूछताछ की जा रही है."