वीडियो में शख्स ने कहा आज खा लेता हूं, कल का क्या पता; और दूसरे दिन घर में मिला मुर्दा!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शख्स खाना खाते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट करता है, शख्स उस पोस्ट में कहता है कि आज खा लेता हूं कल का किसी पता, और दूसरे दिन शख्स अपने घर पर मृत हालत में मिलता है. इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी घबराए हुए हैं.
Viral Video: अक्सर कहा जाता है कि जिंदगी और मौत का कोई भरोसा नहीं, इंसान एक पल का नहीं बता सकता है कि अगले पल उसके साथ क्या हो जाए. इसलिए कहा जाता है कि हमेशा अपने और दूसरों के बारे में अच्छा सोचो. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खाना खाते हुए वीडियो बनाता है, और वीडियो में कहता है कि कल का कुछ पता नहीं इसलिए अच्छे से खाना खा लेता हूं. इस वीडियो के अपलोड होने के बाद दूसरे दिन शख्स की मौत हो जाती है.
शख्स को पड़ा दिल का दौरा
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक शख्स खाना खाते हुए वीडियो बनाता है और उसे अपलोड करता है, वीडियो में शख्स कहने की कोशिश करता है कि कल क्या होगा पता नहीं इसलिए अच्छे से खाना खा लेता हूँ. ये कहकर शख्स वीडियो को इंस्टा पर अपलोड कर देता है. वीडियो अपलोड होने के कुछ घंटों के बाद शख्स को दिल का दौरा पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है.
बाई ने की मौत की पुष्टि
भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले गुरमीत सिंह ने हंसी मजाक में इस विडियो को पोस्ट किया था लेकिन किसी को क्या पता था की वाकई उसकी मौत हो जायेगी. जब उन्हें अटैक आया वो अपने घर पर अकेले थे अगले दिन उनकी काम वाली बाई घर पहुंची और दरवाजा खटखटाया, पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला इसके बाद उसने पूरी जानकारी आसपास के लोगों को दी.
बेटी हॉस्टल में रहकर कर रही है पढ़ाई
जानकारी मिलने के बाद पड़ोसियों ने बाहर खिड़की से देखा तो गुरमीत अंदर कमरे पर बेसुध पड़े थे. इसके बाद लोगों ने डॉक्टर को बुलाया जांच में पता चला कि उनकी मौत हो गई है. इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई. गुरमीत की एक बेटी भी है वो बाहर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है.