Pakistan Viral Video: कहने को तो पाकिस्तान एक तरफ इतना कंगाल है कि बस पूछो मत. सरकार आईएमएफ को मनाने में लगी हुई है और पाकिस्तान के लिए हर दिन पहाड़ जैसा गुजर रहा है. आर्थिक तौर पर बुरी तरह कमजोर में हाल ही में नोटों की बारिश हुई है. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो मंडी बहाउद्दीन डिले का बताया जा रहा है. जहां एक शादी प्रोग्राम में नोटों की बारिश की गई. इतना ही नहीं मोबाइल फोन भी बांटे गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाक मीडिया के मुताबिक मंडी बहाउद्दीन जिले में एक अनोखे और भव्य विवाह समारोह में दूल्हे के दोस्तों ने फलिया रोड स्थित एक मैरिज हॉल की छत से मोबाइल फोन और करेंसी नोट बरसाए. शादी समारोह के दौरान लोगों पर महंगे कपड़े भी बरसाए गए, दूल्हे का दोस्त मंडी बहाउद्दीन का एक स्थानीय व्यवसायी कई घंटों तक लोगों पर पाकिस्तानी और विदेशी नोटों की बौछार करता रहा. 


पाकिस्तानियों ने बकरे के साथ की गंदी हरकत, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे आग बबूला



पाकिस्तान में इस तरह की घटना यह पहली बार नहीं हुई बल्कि इसी तरह का एक वीडियो पिछले साल सियालकोट शहर के बाहरी इलाके में एक गांव से भी सामने आया था. यहां भी लोगों पर महंगे उपहारों, मोबाइल फोन और करेंसी नोटों की बौछार की गई थी. जनवरी 2022 में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में परिवारों और रिश्तेदारों को सियालकोट के संबरयाल तहसील के एक जाथिकी में हुई एक शादी में मोबाइल फोन, शॉल और नोटों की बौछार करते हुए देखा जा सकता है.


विदेश से अपने भाई की शादी में शामिल होने आए दूल्हे के भाइयों ने बरात में आए मेहमानों पर नोट और फूल बरसाने के लिए खास तौर पर हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया था.


ZEE SALAAM LIVE TV