Viral Video: लड़की ने हरे सेब से बनाई ऐसी चीज कि लोगों को आ गया मजा; अब वायरल हो रहा विडियो
Viral Video: एक लड़की ने बाग से ताजे सेब तोड़े और इसका पारंपरिक जूस बनाया है. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर इस वीडियो पर बेहतरीन कमेंट कर रहे हैं.
Viral Video: क्या आपको एप्पल जूस पसंद है? क्या आपने कभी इसे बनाते हुए देखा है? सोचिए कि अगर कभी आपको मौका मिले कि आप बाग में जाएं और वहां से ताजे सेब तोड़ कर लाएं. इसके बाद इसे कूटकर, दबाकर बिना किसी प्रेजर्वेटिंव के जूस बनाएं. क्या ये किसी ट्रीट से कम होगा? सोशल मीडिया पर एक लड़की ने ताजे एप्पल से जूस बनाया है. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि Charlotte नाक की एक लड़की सेब के एक पेड़ को हिलाती है. पेड़ से हरे सेब गिरते हैं. इसके बाद लड़की सेब को एक टोकरी में जमा करती है. इसके बाद लड़की सेब के टुकड़े करती है. फिर इसे एक मशीन में बारीक करती है. इसके बाद लड़की से के बारी टुकड़ों को दबाती है और इसका जूस निकलाती है. लड़की सेब के जूस को एक कांच के बर्तन में जमा करती है और इसके बाद इसे पीती और आनंद लेती है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: मां-बेटे का वीयरल वीडियो देख नाराज हुए यूजर; दे डाली ये नसीहत
पुरानी मशीन का इस्तेमाल
लड़की ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि "आप में से बहुत से लोगों ने पूछा कि मैं कटे हुए सेबों का क्या करती हूं. हम सर्दियों में जूस इस्तेमाल करने के लिए रस बनाने की कोशिश करते हैं. हम सालों से इस प्रेस का इस्तेमाल करते हैं. हम पुराने प्रेस की धूल को साफ करते हैं और काम पर लग जाते हैं."
पसंद आ रहा वीडियो
लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो पर अबतक 34 मिलियन व्यूव्य आ चुके हैं. इस वीडियो पर 12 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. वीडियो पर कई लोगों ने बेहतरीन कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है कि "बहुत बढ़िया! आप बहुत अच्छी जिंदगी जी रही हैं." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "आप इसे अमीर होना कहते हैं. यह सबसे अच्छी जिंदगी है." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "मैं इस टेस्ट को महसूस कर सकती हूं."