नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच होने वाले 24 अक्टूबर के मुकाबले को लेकर फैंस बेताब हैं और बेसब्री से इस दिन का इंतेजार कर रहे हैं. साथ ही कयास लगा रहे हैं कि कौन इस मैच का फातेह (विजेता) होगा. इन्हीं सब अटकलों के बीच लोग भारत-पाकिस्तान के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं और देख रहे हैं कि कौन सी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर हम आपको भारत-पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच खेले गए पहले टी-20 के मैच के बारे में बताने जा रहे हैं. जो बहुत ही दिलचस्प मुकाबला रहा था. दरअसल इस मैच में पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 141 रन बनाए. 


भारतीय इनिंग
मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर जीरो पर और वीरेंद्र सहवाग 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) शानदार इनिंग खेलते हुए 39 गेंदों में 50 रन बनाए. इसके बाद युवराज सिंह 1, दिनेश कार्तिन 11 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 33, इरफान पठान 20, हरभजन सिंह 1, अजीत अगरकर 14, श्रीनाथ ने 1 रन बनाया था. 


India vs Pakistan Ball Out VIDEO:



पाकिस्तानी इनिंग
भारत की इनिंग के बाद बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तानी टीम को भी भारतीय टीम ने ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और पूरी टीम को 141 रनों पर रोक दिया. जिसके बाद यह मुकाबला टाई हो गया. पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज सलमा बट 17, इमरान नजीर 7, कामरान अकमल 15, यूनिस खान 2, शोएब मलिक 20, मिस्बाउल हक 53, शाहिद अफरीदी 7 और यासिर ने 7 12 रन बनाए थे. 


बॉलआउट से निकला नतीजा
मैच टाई होने के बाद बाद दोनों टीमों में बॉल-आउट हुआ. बॉला आउट में भारत की तरफ वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथ्पपा थ्रो किए और भारत के तीनों ही थ्रो विकेट से जाकर लगे. वहीं पाकिस्तान के तरफ से एक भी थ्रो विकेट पर नहीं लगा. इस तरह टीम इंडिया ने यह मुकाबला जीता.