जापान: बीच किनारे दिखी हैरान कर देने वाली बॉल, प्रशासन नहीं बता पाया क्या है
जापान के शहर हमामात्सू में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां पर बीच के किनारे एक हैरान कर देने वाली बॉल मिली. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला
Japan Mystery Ball: जापान के एक बीच पर लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने एक अजीब और काफी बड़ी बॉल देखी. स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक धातु का गोला जो जापान में एक समुद्र तट पर दिखाई दिया. जैसे ही इस गोले को लोगों ने देखा तो हैरान रह गए और तरह-तरह खयालात मन में आने लगे. जैसे ही इस गोले के बारे में प्रशासन को पता लगा तो पुलिस के साथ-साथ बम दस्ते को भी भेजा गया था. क्योंकि लोगों ऐसा लग रहा था कि कहीं इस गोले से धमाका ना हो जाए.
हालांकि अफसरों ने इलाके को अपने कंट्रोल में ले लिया और इस गोले का एक्स-रे टेस्ट किया. जिससे ये साफ हुआ कि इसके कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे धमाका है. ये पूरी तरह सुरक्षित है. प्रशासन ने इस गोले को बीच से हटा दिया है, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि अफसरों ने इस गोले के बारे में कोई और जानकारी नहीं थी. इससे इलाकाई लोगों में काफी नाराज़गी भी है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल भी किया कि जापानी अधिकारियों ने यह क्यों नहीं बताया कि यह क्या है.
इस पाकिस्तानी के साथ बहुत इंज्वॉय करती थी धोनी-भज्जी की पत्नियां, देखिए VIDEO
यह विशाल गेंद जापान के हमामात्सू में समुद्र तट पर नजर देखी गई है, जिससे निवासी और पुलिस भ्रमित हैं. गेंद को सबसे पहले बीच पर टहल रही एक महिला ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने इलाके को खाली कराया और फिर विशेषज्ञों से गेंद की जांच की. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गेंद का व्यास 1.5 मीटर है जो संभवत: लोहे की बनी है और उसमें जंग भी लगा हुआ है.
अफसरों ने बताया कि गेंद के दो हैंडल भी थे, जो इस बात का संकेत दे रहे थे कि इसे कहीं लटकाया गया होगा. पहले तो खदशा ज़ाहिर किया जा रहा था कि कहीं इसमें बारूद ना भरा हुआ हो लेकिन एक्स-रे जांच के बात पता चला कि इसमें कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं है. अधिकारियों ने कुबूल किया है कि उन्हें नहीं पता कि आखिर यह क्या है, सिर्फ यह बताया जा सकता है कि इसमें कोई विस्फोटक जोखिम नहीं है.
महिलाओं के लिए दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन देश कौन से हैं? जानिए क्या हैं खासियतें
सोशल मीडिया पर तस्वीर देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए, किसी ने कहा कि यह अंतरिक्ष से आई है, किसी का मानना है कि यह कोई उड़न तश्तरी है, जो आसमान से गिरी है, तो कुछ ने कहा कि यह चाइनीज स्पाई बैलून है.
ZEE SALAAM LIVE TV