Khesari Lal Yadav with Namrata Malla: नम्रता मल्ला अपनी हॉटनेस और बोल्डनेस की वजह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो आए रोज़ सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियोज़ पोस्ट करती रहती हैं. जिनमें वो अपने हर दिन नए अंदाज़ में अपना बोल्ड लुक फैंस को दिखाती हैं. अपने बोल्ड लुक की वजह से ही नम्रता को कई बार बुरे-बुरे कमेंट्स का सामना करना पड़ जाता है. खैस इन सब से अलग हम आपको बताना चाहते हैं कि नम्रता मल्ला से भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव को प्यार हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना है कि खेसारी लाल यादव को नम्रता से प्यार हो गया है. यह बात कोई नहीं बल्कि खुद खेसारी लाल यादव ने कही है. दरअसल नम्रता मल्ला ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था. जिसमें देखा जा सकता है कि वो खेसारी लाल यादव के साथ शूटिंग में मसरूफ में हैं. इस दौरान दोनों एक रिक्शे पर बैठे हैं. इस दौरान खेसारी लाला यादव से सवाल किया जाता है कि सर नम्रता मल्ला के साथ आपका कैसा तजुर्बा है?



खेसारी लाल यादव जवाब में नम्रता मल्ला की तारीफों को पुल बांध देते हैं. खेसारी कहते हैं,"वो बहुत अच्छी आर्टिस्ट हैं". वही नम्रता मल्ला की खूबसूरती को लेकर खेसारी लाल यादव कहते हैं कि मैं इनकी खूबसूरती को लेकर कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि खूबसूरत चीजों की तारीफ नहीं की जाती, अब आप गुलाब कितना सुंदर कहोगे. खेसारी आगे कहते हैं कि ये गुलाब की तरह हैं, इनको छुआ नहीं जा सकता है, सिर्फ देखा जा सकता है. 



इसके अलावा खेसारी लाल यादव नम्रता के नेचर की भी तारीफ करते हुए कहते हैं कि उनकी लाइफ बहुत ब्राइट है. खेसारी आगे कहते हैं कि किसी को भी इन से प्यार हो सकता है, मुझे भी हो गया है, अब ये जा रही हैं और मेरे सपनों में आएंगी. इस दौरान नम्रता मल्ला खेसारी लाल यादव के पीछे रिक्शे पर खड़ी हुए शर्मा रही हैं और हंस भी रही हैं. नम्रता ने यह वीडियो 3 दिन पहले शेयर किया था. जिसको अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 


ZEE SALAAM LIVE TV