Today`s Breaking News Live: संसद का मानसून सत्र : सरकार द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक शुरू

जी सलाम वेब डेस्क Sun, 17 Jul 2022-3:46 pm,

Today`s Breaking News Live Update: देश और दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरें सबसे तेज़ और सही वक्त पर आप तक पहुंचाने के लिए हम लाइव ब्लॉग चला रहे हैं. इस लाइव ब्लॉग में हम देश और दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरें आप तक पहुंचाएंगे. अन्य खबरों के लिए बने रहें zeesalaam.in के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • संसद का मानसून सत्र : सरकार द्वारा बुलाई  सर्वदलीय बैठक शुरू 

    नई  दिल्ली:  संसद का मानसून सत्र शुरू होने के मद्देनजर सरकार द्वारा इतवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक यहां जारी है, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. सरकार का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता पीयूष गोयल और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी कर रहे हैं. कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और जयराम रमेश, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के टीआर बालू और तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार समेत विभिन्न दलों के नेता बैठक में मौजूद हैं.  सरकार आगामी मुद्दों पर चर्चा करने और आम सहमति बनाने के लिए संसद के हर सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाती है. ऐसी उम्मीद है कि विपक्ष इस बैठक में अग्निपथ योजना, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी से संबंधित मुद्दों को उठाएगा. सरकार के अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने की संभावना है. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा.

  • भारतीय विमान में जलने की आने लगी गंध

    हाल ही में भारतीय विमानों में लगातार खराबी आ रही हैं. अब कालीकट से दुबई जा रही एक फ्लाइट में जलने की गंध आने लगी. विमान में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए विमान को मस्कट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया.

  • पीवी सिंधु ने एशियाई चैंपियन को दी शिकस्त, जीता सिंगापुर ओपन

    भारत की बेडमिंटन स्टार प्लेयर पीवी सिंधु ने एक बार देश का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने पहली बार सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. सिंधु ने इस सीज़न का यह तीसरा खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में जीयी यांग को शिकस्त दी है. जीयी यांग दुनिया की 8वें नंबर की खिलाड़ी हैं. 

  • हमें राष्ट्रपति भवन में मूर्ति की जरूरत नहीं है: तेजस्वी

    कल यानी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इससे पहले RJD नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने NDA उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को लेकर बड़ी बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमको राष्ट्रपति भवन में "मूर्ति" की जरूरत नहीं है. उनका कहना है कि द्रौपदी मुर्मू कभी नहीं बोलतीं, बल्कि UPA के उम्मीदवार यशवंत सिन्हां को लेकर तेजस्वी ने कहा है कि आपने अक्सर उन्हें बोलते हुए देखा होगा. 

  • विपक्ष करेगा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान

    विपक्ष आज कर सकता है उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान. आज दोपहर के बाद शरद पवार के घर होगी विपक्षी पार्टियों की बैठक.

  • भारत-चीन के बीच 16वें दौर की बातचीत शुरू

    लद्दाक में LAC पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच 16वें दौर की बातचीत शुरू हो गई है. दोनों देशों के बीच हो रही यह सैन्य बातचीत चुशूल-मोलदो मीटिंग प्वाइंट पर हो रही है. हिंदुस्तान की तरफ इस वार्ता का नेतृत्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए सेनगुप्ता कर रहे हैं. 

  • शारजाह से हैदराबाद आ रही फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

    शारजाह से हैदराबाद के लिए आ रही फ्लाइट में अचानक खराबी आने की वजह से पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इंडिगो एयरलाइंस के विमान के पाइलट को जैसे ही पता चला कि इसमें कोई तकनीकी खराबी आ गई तो फौरन उसकी लैंडिंग कराची एयरपोर्ट पर की गई. जहां विमान की जांच की जा रही है. 

  • IndiGo की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

    पाकिस्तान के कराची में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. खबर के मुताबिक फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद जा रही थी. तकनीकि खराबी की वजह से यह लैंडिंग कराई गई है.

  • लगातार चौथे दिन 20 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले

    पिछले 4 दिनों से कोरोना के मामले 20 हजार से ज्यादा आ रहे हैं. रविवार को भी 20528 नए मामले आने के बाद एक्टिव मरीजों की तादाद 1 लाख 43 हजार हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 49 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 5 लाख 25 हजार 709 पहुंच गई है. 

  • नवीन जिंदल के घर के बाहर हमला

    भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल के घर के बाहर तैनात PCR पर हमला. नवीन जिंदल ने बताया था कि उनके परिवार को खतरा है. नवीन जिंदल पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. इस मामले में भाजपा ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

  • ग्रीस में हादसे का शिकार हुआ कार्गो विमान

    ग्रीस में यूक्रेन की एयरलाइंस कंपनी का कार्गो विमान हादसे का शिकार हो गया है. न्यूज एजेंसी ने हवाले से बताया है कि मकामी लोगों ने विमान में आग की लपटों और धमकों को देखा है. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे. स्थानीय अफसरों के सूत्रों का हवाला देते हुए, ग्रीक समाचार पत्र "कैथिमेरिनी" ने बताया कि विमान गोला-बारूद से भरा हुआ था.

  • विपक्ष की अहम मीटिंग आज

    भले ही कांग्रेस ने उप राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मैदान में उतारने से इनकार कर दिया हो लेकिन अन्य अपोज़ीशन पार्टियां आज अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती हैं. इसको लेकर रविवार दोपहर 3 बजे NCP चीफ शरद पवार के घर पर अहम मीटिंग होने जा रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्षी पार्टियां आज अपने कैंडिडेट का ऐलान कर सकती है. 

  • कांग्रेस नहीं करेगी उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम

    मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि वो फिलहाल पार्टी की तरफ से उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं कर रही है. 

  • NDA ने जगदीप धनखड़ को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

    अगस्त की शुरुआत में होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी सरगरमियां तेज़ हो गई हैं. क्योंकि 19 जुलाई उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख है. गुज़िश्ता रोज़ NDA ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाकर सबको हैरान कर दिया है. लोगों को कुछ अन्य दिग्गजों के नाम ज्यादा अहम लग रहे थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link