Snake Operation Video: अक्सर जब किसी इंसान को किसी बीमारी की वजह से दवाओं के जरिए ठीक नहीं किया जाता तो उसे सर्जरी के जरिए उसका ऑपरेशन किया जाता है, ताकि उसकी बीमारी जड़ से खत्म हो जाए. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि किसी सांप को जिंदा बचाने के लिए उसकी सर्जरी की गई हो. जीं हाँ मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक घायल सांप का आपरेशन किया गया, जिसमें उसे 9 टाकें लगाए गए. सांप अब बिल्कुल सुरक्षित हैं और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुत्तों ने किया घायल 
नर्मदापुरम के करीब कुलामडी गांव में एक 7 फीट लंबे घोड़ा पछाड़ ( RAT SNAKE ) सांप को कुत्तों के झुंड ने हमला करके घायल कर दिया था, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कुत्तों को तो वहां से भगा दिया, वहीं सांप भी जख्मी हालत में खेत के किनारे बैठ गया. लगातार उसके फेफड़े वाले हिस्से से खून बह रहा था, ऐसे में कुछ लोगों ने सांप की देखभाल करने वाले उदय सराठे को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर जख्मी सांप का रेस्क्यू कर लोगों की मदद से नर्मदापुरम के पशु चिकित्सालय लाया गया. 



9 टांकों के बाद बची सांप की जान 
पशु चिकित्सक सर्जन डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने जख्मी सांप की जांच की, जांच में पाया कि सांप के फेफड़े वाले हिस्से को बुरी तरह से कुत्तों ने डैमेज कर दिया था. फेफड़ों के आसपास कई जगह से खून बह रहा था, जिससे सांप को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, सांप की गंभीर स्थिति को देखते हुए पशु चिकित्सक ने सांप की सर्जरी करने का फैसला किया. सर्जरी के लिए पशु चिकित्सक ने सांप को एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया ओर इसके बाद तकरीबन आधे घंटे तक जटिल सर्जरी में सांप को 9 टांके लगाए गए. समय पर इलाज मिलने से सांप को जिंदा बचा लिया गया, पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया, यह अपने आप में अनोखा किस्सा है जो नर्मदापुरम में सामने आया. 


वीडियो वायरल 
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग काफी हैरान हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सांप बुरी तरह से जख्मी है और डॉक्टर उसको टांका लगा रहे हैं.