Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर बेहतरीन और फनी वीडियो वायरल होते हैं. इन वीडियो को यूजर देखते हैं और इसका आनंद लेते हैं. लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन पर लोगों का गुस्सा फूटता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा है कि ये वीडियो मां बेटे का है. इस वीडियो को देखकर नाराज हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें वायरल वीडियो:



वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एक लड़के के साथ डांस कर रही है. डांस करते-करते दोनों इंटिमेट होते हैं. वह दोनों आपस में प्यार करते हैं. एक दूसरे को चूमते हैं. प्यार से लड़ते झगड़ते हैं. रूठते मनाते हैं. दावा है कि वीडियो में नजर आ रही महिला लड़के की मां हैं.


वायरल वीडियो:



यूजर को पसंद नहीं आया वीडियो 
वायरल हो रहा वीडियो ज्यादातर यूजर को पसंद नहीं आ रहा है. यूजर्स का इल्जाम है कि यह वीडियो अश्लील है. उनका कहना है कि मां बेटे का इस तरह ऑनलाइन हरकत करना ठीक नहीं है. कुछ यूजर ने कहा कि ये औरत अपने बेटे को बिगाड़ रही है. एक दूसर यूजर ने लिखा है कि "समाज को गंदा मत करो." एक और यूजर ने लिखा है कि "अपने ही बेटे को मत बिगाड़ो." एक यूजर ने तो यहां तक लिखा है कि "मां-बेटे के रिश्ते को खराब मत करो." एक यूजर ने तो नसीहत दी है और लिखा है कि "पढ़ने की उम्र में रील मत बनाओ."


यह भी पढ़ें: Viral Video: झगड़ा रोककर एंबुलेंस को दिया रास्ता; केरल के लोगों ने जीता दिल


वीडियो में म्यूजिक
आपको बता दें कि ये वीडियो pathakaarohiofficial नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 15 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो पर हजारों लाइक हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है, वह शानदार है. दोनों लोग भोजपुरी गाने पर अठखेलियां कर रहे हैं.