Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर बेहतरीन वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर धार्मिक वीडियो वायरल होते हैं तो कई बार हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के वीडियो भी वायरल होते हैं. हाल ही में फरमानी नाज नाम की एक सिंगर ने 'हर हर शंभू' गाना गाया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी तो कुछ लोगों ने इसकी बहुत तारीफ की थी. अब पाकिस्तान की एक मुस्लिम महिला रमजान में भगवान श्री कृष्ण की शान में गाना गाया है जो काफी वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां देखें वीडियो:



मुस्लिम महिला ने गाया गाना


पाकिस्तान के कराची से ताल्लुक रखने वाली वजीहा अतहर नकवी 19वीं सदी के भारत के हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले नवाब सादिक जंग बहादुर हिल्म का मशहूर कलाम 'कन्हैया' गाया है. महिला ने इसे गाते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कृष्ण भक्ति में डूबी यह महिला अपने सामने नवाब सादिक जंग बहादुर हिल्म का मूल दीवान भी अपनी सामने रखे हुई है और उसी से स्तुतिगान कर रही है. वीडियो में नवाब की तस्वीर भी दिख रही है. महिला एक पुरानी किताब से गीत पढ़ रही है. जो उर्दू में लिखा हुआ है. नवाब सादिक के दीवान में कन्हैया कविता को खास जगह दी गई है.


पाकिस्तान है मुस्लिम महिला


वजीहा अतहर नकवी ने इस वीडियो को रमजान शुरू होने से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. वजीहा अतहर नकवी मूल रूप से पाकिस्तान के कराची शहर हैं. वह लंदन में रहकर संगीत में PhD का रही हैं. उनकी फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक उसका नाम वजीहा अतहर नकवी है.


यह भी पढ़ें: Urfi Javed: रमजान में उर्फी ने बदला अपना लुक, नए लुक में कैमरे के सामने ढाया कहर


गाना गा कर खुश हुई महिला


वजीहा अतहर नकवी ने लिखा है कि ''साम्राज्य के दिल में रमजान की पूर्व संध्या पर- नवाब सादिक जंग बहादुर हिल्म के प्रसिद्ध कलाम 'कन्हैया' को कपड़ कर गाने में बहुत खुशी हुई, जिसमें गीत गाने को लेकर खास निर्देश दिए गए हैं.''


पैगंबर की तरह हैं कृष्ण


नकवी ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि "'कन्हैया' भगवान कृष्ण के लिए समर्पित एक गीत है. कृष्ण पैगंबर की तरह हैं, जैसा कि दक्षिण एशिया की इंडो-फ़ारसी साहित्यिक परंपरा में उनके बारे में लिखा और बताया गया है. इस गीत को कव्वाल बच्चे द्वारा परफॉर्म किया जाना है और मुझे भी पहली बार इसे सीखने और गाने का सौभाग्य मिला है."


Zee Salaam Live TV: