Photos: चाय के साथ कभी भी न खाएं ये चीजें, वर्ना गंभीर बीमारियों से हो जाएगा सामना
Food With Tea: चाय कई लोगों का पसंदीदा पेय पदार्थ है. चाय के साथ अक्सर लोग पकोड़ा या समोसा खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ खाने ऐसे हैं जिन्हें चाय के साथ खाने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आईए इनके बारे में जानते हैं.
Tea
चाय पीने से पहले या उसके तुरंत बाद कभी भी लेमन जूस नहीं पीना चाहिए. इससे आपको सूजन हो सकती है.
Tea
अगर आप सुबह में चाय पीते हैं और फलों से नाश्ता करते हैं तो चाय और नाश्ते के दरमियान थोड़े वक्त का फासला रखें.
Tea
कभी भी चाय के साथ हल्दी वाली चीजों का इल्तेमाल न करें. इसमें मजूद करक्यूमिन और टैनिन आपके पेट को खराब कर सकते हैं.
Tea
चाय पीने से पहले या बाद में दही या इससे बनी हुई कोई भी चीज खाने से परहेज करना चाहिए.
Tea
चाय के साथ आयरन वाली चीजें खाने से जिस्म को आयरन कम मिलता है. अगर आप सब्जी के साथ चाय पीते हैं तो सब्जी के फायदे आपको नहीं मिल पाते हैं.
Tea
चाय के साथ पकोड़े का बहुत अच्छा जोड़ है. लेकिन इसे अक्सर खाने से आपकी आंतों को नुकसान हो सकता है.
Tea
डॉक्टर अक्सर ठंढी चीजों के साथ चाय पीने को मना करते हैं. नोट- यह जानकारी सिर्फ सामान्य ज्ञान पर आधारित है. अगर आपको कोई दिक्कत है तो अपने डाक्टर से मिलें.