Viral Video: सुनिधि चौहान और केके ने 'डिंग डोंग डिंग डोले' गाना गया है. इस गाने पर एक प्रेग्नेंट औरत ने डांस करके इसमें जान डाल दी है. प्रेग्नेंट औरत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को anrenelynnierodrigues ने शेयर किया है. वीडियो में औरत ने कोरियोग्राफर आदिल खान के साथ डांस किया है. गाने पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूव्ज आ चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें वायरल वीडियो:



तीसरी तिमाही में किया डांस
गर्भवती औरत अपनी तीसरी तिमाही में हैं. गाने पर उन्होंने बेहतरीन डांस किया है. उन्होंने गाने पर हुक स्टेप किए हैं. औरत जब गाने पर डांस कर रही है तो उसके दोस्त उसे चीयर कर रहे हैं. औरत डांस करते हुए काफी खुश है. ऐसा लगता है कि वह प्रोफेश्नल डांसर है. प्रेग्नेंसी के दौरान किया गया औरत का डांस वाकई देखने लायक है. डांस करते हुए औरत अपनी प्रेग्नेंसी का भी ख्याल रख रही है. वह कभी भी डांस करते हुए झुक नहीं रही है.


यह भी पढ़ें: Viral Video: ए आर रहमान के गाने पर नूरा फतेही ने किया बेहतरीन डांस; चीख उठे दर्शक


वीडियो का कैप्शन
डांस वीडियो शेयर करते हुए  औरत ने कैप्शन में लिखा कि "तीसरी तिमाही में मैं अपने हिसाब से डांस कर रही हूं. आखिरी बार मैंने 8 महीने पहले इस तरह का डांस किया था! अब मेरे जिस्म में कई तरह के बदलाव हुए हैं. मेरा मतलब है कि तब मैं शायद अपने वजन का आधा रही होंगी."


लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
प्रेग्नेंसी के दौरान किया गया औरत का ये अनोखा डांस कई लोगों को भा रहा है. कई यूजर ने इस गाने की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा है कि "इस औरता का बच्चा जरूर कुछ बड़ा करेगा." एक दूसरे यूजर ने चौंकते हुए लिखा है कि "क्या? मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आप अपने तीसरी तिमाही में हो." एक और यूजर ने लिखा है कि "आपके एक्सप्रेशन बहुत अच्छे हैं."


इंस्पायर कर रहा वीडियो
वीडियो लोगों को प्रेरणा से भर रहा है कि जिंदगी के किसी भी मौके पर आनंद लिया जा सकता है. औरत का डांस वीडियो यह बता रहा है कि जब आब मुश्किल दिन में तब भी आप मेमोरी बना सकते हैं.