Viral Video: पुष्पा की एक्ट्रेस ने किया कार्टून वाला डांस; यूजर बोले- आप बहुत मासूम हो
Viral Video: साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी बेहतरीन वीडियो शेयर करती हैं. हाल ही में रश्मिका ने अपनी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखें.
Viral Video: रश्मिका मंदाना साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' की कामयाबी के बाद पूरा देश उन्हें पहचानने लगा है. रश्मिका मंदाना ने दोनों पुष्पा में बेहतरीन अदाकारी की है. इन दोनों फिल्मों के बाद रश्मिका की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई है. रश्मिका मंदाना के बारे में जानने के लिए उनके फैंस बेचैन रहते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं. इसलिए वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट यहां शेयर करती रहती हैं. हाल ही में रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. यह डांस वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो:
वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रश्मिका मंदाना का वीडियो एक डांस वीडियो है. इस वीडियो में रश्मिका मंदाना ने बेहतरीन डांस किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रश्मिका जहां खड़ी हैं उनके पीछे एक टीवी लगा है. टीवी पर कोई म्यूजिक बज रहा है साथ ही इसमें कुछ कार्टून डांस कर रहे हैं. ऐसे में रश्मिका मंदाना इसे कॉपी कर रही हैं. डांस करते हुए रश्मिका मंदाना बहुत अच्छे एक्सप्रेशन दे रही हैं.
लोगों को पसंद आ रहा वीडियो
रश्मिका मंदाना का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो अब तक 21.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर 28 लाख लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए रश्मिका मंदाना ने लिखा है कि "मैं इस रील को बनाते बहुत शर्मा रही थी लेकिन मेरी टीम ने मेरा साथ दिया और ये बेहतरीन बन गई. उन्होंने मुझे इसे करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बस ऐसे ही करो. और ये रील बन गई. मैं नहीं जानती कि अब मैं क्या कहूं." इस वीडियो कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है कि "आप बहुत मासूम हो." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "आप मासूम गुड़िया की तरह हो."
कौन हैं रश्मिका?
रश्मिका मंदाना ने 'किरिक पार्टी' से अपने करियर की शुरूआत की. वह ऐसी दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्होंने 100 करोड़ के क्लब में एंटर किया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में काम करके वह उत्तर भारत में भी मशहूर हो गई है. जल्द ही वह बॉलीवुड में शाहिद कपूर के साथ 'कॉकटेल 2' में नजर आएंगी. रश्मिका मंदाना का ताल्लुक कर्नाटक से है.