तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर 3 बच्चों को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुई दुर्घटना
Speeding car rams 3 children in Delhi : यह मामला दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में इतवार की सुबह नौ बजे हुई थी, इस घटना में घायल दो बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में इतवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन बच्चे घायल हो गए. कार सवार ने पैदल रास्ते पर कार चढ़ा दी जिससे वहां चल रहे तीन बच्चे उसकी चपेट में आ गए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है, हालांकि अस्पताल में भर्ती बच्चे की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सीसीटीवी के फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार सफेद कार तेज गति से चलते हुए सड़क से फुटपाथ पर चढ़ जाती है और वहां चल रहे बच्चों को रौंद देती है. कार दीवार से टकराकर कुछ दूर रुकने से पहले फुटपाथ पर बच्चों को टक्कर मारती है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना इतवार की सुबह नौ बजे की है.
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) ने बताया कि शहर के प्रताप नगर निवासी 30 वर्षीय कार चालक की पहचान गजेंद्र के तौर पर की गई है और उसके वाहन को जब्त कर लिया गया है. हादसे में घायल 10 और 4 साल के दो बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, जबकि छह साल का एक बच्चा अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
Zee Salaam