नई दिल्ली: ICC T20 World Cup के आगाज में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 17 अक्टूबर से क्रिकेट के महाकुंभ का मेला लगने वाला है. इस बार टूर्नामेंट का आगाज भारत में होना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने UAE और ओमान में संयुक्त तौर पर कराने का फैसला लिया है. इससे पहले सभी टीमों अपने-अपनी कमियां दूर करने में लगी हुई हैं ताकि मैच के समय उन्हें किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर्नामेंट में भारत का पहला ही मुकाबला पड़ोसी मुल्क की धुर विरोधी टीम पाकिस्तान से होगा. भारत पाकिस्तान के इस मैच (India Pakistan Match) के लिए दोनों ही मुल्कों के क्रिकेट प्रेमी इंतेजार कर रहे हैं. इस मुकाबले से पाकिस्तानी टीम में बौखलाहट साफ नजर आ रही है. क्योंकि उनके खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. 


यह भी देखिए: BCCI ने T-20 सक्वाड में किया बदलाव, अब इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को किया गया है शामिल


हाल ही में हसन अली ने कहा है कि हसन अली (Hasan Ali) ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) दुनिया की किसी भी टीम को हराने की सलाहियत रखती है. पाकिस्तान टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी टीम को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस टूर्नामेंट की शुरुआत भारत को हराकर करेंगे. हसन अली का यह भी कहना है कि हम यूएई में काफी खेले हैं जिससे हमें काफी मदद मिलने वाली है.


यह भी देखिए: शाहरुख के बेटे आर्यन को पसंद नहीं आया जेल का खाना, कैंटीन से खरीदकर खा रहे हैं ये चीज


भारतीय टीम के टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले सभी मुकाबले:
टूर्नामेंट के लगभग सभी दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे और मैचों की दो ही टाइमिंग हैं. एक मैच दोपहर 3:30 बजे से जबकि दूसरा मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा लेकिन भारत के पांचों मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से ही होंगे. 


➤  भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा जो दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक साढ़े सात बजे शुरू होगा. 


➤  इसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) से 28 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक साढ़े सात बजे शुरू होगा. 


➤  तीसरा मैच भारत और अफगानिस्तान के दरमियान शेख जायद स्टेडियम अबुधाबी में भारतीय समय के हिसाब से साढ़े सात बजे खेला जाएगा. 


➤  इसके अलावा भारत के दो मुकाबिलों के लिए अभी मुखालिफ टीमें तय नहीं हुई हैं. भारत का चौथा मैच 5 नवबर को और 5वां मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा.


ZEE SALAAM LIVE TV