टीम ने दो और खिलाडियों को शामिल करने का फैसला किया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बेहतरीन बल्लेबाज़
Trending Photos
नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) लगतार टी-20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप ले लिए स्क्वाड में बदलाव कर रहा है, बोर्ड ने अब आईपीएल (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 2 खिलाडियों को शामिल किया है. इस से पहले बोर्ड ने फास्ट बॉलर उमरान (Umran Malik) मलिक को टीम का हिस्सा बनाने का फैसला किया था, उमरान मलिक आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेलते हैं.
यह भी पढ़ें:कोहली ने छोड़ी कप्तानी तो AB डिविलियर्स ने दिया भावुक बयान, कह डाली बड़ी बात
अब टीम ने दो और खिलाडियों को शामिल करने का फैसला किया जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान (Avesh Khan) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बेहतरीन बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर (venkatesh iyer) हैं. दोनों की टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड में खेलते दिखाई देंगें, ज़राए के हवाले से खबर यह भी है कि आवेश को स्टेंडबाई खिलाडियों की सूची में भी रखी जा सकता है.
बता दें आवेश खान (Avesh Khan) आईपील में सबसे ज्यादा रन चटकाने वाले बॉलर्स की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. वह 142 से 145 प्रति घंटा की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं. आपको बता दें आवेश टीम के साथ स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड (England) भी गए थे, लेकिन उनकी उंगली टूट जाने के कारण उन्हें वापस आना पड़ा था
Zee Salaam Live TV