Video, Jalgaon Ambulance Blast: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार को एक बड़ी घटना होने ले बच गई. यहां एक एंबुलेंस में आग लग गई और कुछ ही देर बाद इसमें विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक गर्भवती महिला और उसका परिवार बाल-बाल बच गया.


महाराष्ट्र के जलगांव में ब्लास्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विस्फोट की वजह से आस-पास के घरों की खिड़कियां भी टूट गईं. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. विस्फोट का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. यह घटना जलगांव के दादावाड़ी इलाके के पास नेशनल हाईवे पर हुई, एम्बुलेंस गर्भवती महिला और उसके परिवार को एरंडोल सरकारी अस्पताल से जलगांव जिला अस्पताल ले जा रही थी.


एम्बुलेंस चालक ने अपने वाहन के इंजन से धुआं निकलते देखा और तुरंत उतर गया. उसने अपने यात्रियों से भी ऐसा ही करने को कहा और आस-पास के लोगों को वाहन से दूर रहने के लिए सचेत किया. पूरे वाहन में आग लगने के कुछ ही मिनटों बाद, यह एम्बुलेंस के ऑक्सीजन टैंक तक फैल गया और एक बड़ा विस्फोट हुआ. वीडियो में विस्फोट की जोरदार आवाज सुनी जा सकती है.


देखें वीडियो
 



यूपी में भी ऐसा हादसा


एक ऐसा ही हादसा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ में भी हुआ था. पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक एम्बुलेंस में आग लग गई, जिसके कुछ ही मिनटों बाद अचानक विस्फोट हो गया. ड्राइवर विवेक गुप्ता ने अचानक अपने वाहन से धुआं निकलते देखा और अचानक धुआं निकलने का कारण न समझ पाने पर उसने पीछे के दरवाजे से वाहन को बाहर निकाल दिया।.गुप्ता ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे.


आग तेजी से एंबुलेंस के ऑक्सीजन टैंक तक फैल गई और अचानक विस्फोट हो गया. इस घटना में अमर जायसवाल (20) नामक एक राहगीर घायल हो गया, जिसे बाद में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस किसी अस्पताल से जुड़ी नहीं थी और इसे निजी एम्बुलेंस सेवा के रूप में संचालित करने के लिए दिल्ली से लाया गया था.