Lalu Yadav: बिहार की राजनीति का सबसे अहम चेहरा माने जाने वाले लालू प्रसाद यादव इन दिनों राजधानी दिल्ली के AIIMS में दाखिल हैं. उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. एक जानकारी यह भी है कि उन्हें जल्द ही उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. बता दें कि लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सरकारी रिहाइश पर पिछले दिनों सीढ़ियों से गिर गए थे. इससे उनके दाएं कंधे में फ्रेक्चर आ गया था और कमर में भी चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखिए:
Indian Railways Rules: रेल में छूट गया हो कीमती सामान तो ना हों परेशान; इस तरह मिलेगा वापस


कहां और कैसे हुई लालू के सियासी सफर की शुरुआत


लालू यादव के ना सिर्फ बिहार, बल्कि ना सिर्फ भारत, वो दुनियाभर में पहचाने जाते हैं. जिस तरह से मज़ाहिया अंदाज़ में अपोज़ीशन नेताओं पसीने छुड़ाते हैं वो काफी दिलचस्प होता है. कई बार उनके बयान संसद और विधानसभा के माहौल को पूरी तरह बदल दिया करते थे. लालू यादव का सियासी सफर साल 1970 में ही शुर हो चुका था. जब उन्होंने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष के तौर पर चुनाव था. इसके कुछ ही दिन बाद 1977 में उन्होंने जनता पार्टी के टिकट पर छपरा सीट (जिसे अब सारण कहा जाता है) से 9वीं लोकसभा का चुनाव जीता और महज़ 29 वर्ष की आयु में वो ऐसा करने वाले चंद नेताओं की फहरिस्त में शामिल हो गए थे. इसके बाद लालू यादव ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों समेत कई पदों अपनी जिम्मेदारियां निभाईं. 


यह भी देखिए:
सिर्फ फायदा ही नहीं नुकसान भी करती है जामुन, खाने से पहले पढ़ें जरूरी बातें


कैसे पड़ा लालू नाम:


लालू प्रसाद यादव का नाम भारत से बाहर के लोग भी जानते हैं. क्योंकि उनका अंदाज ही कुछ है. उनके दिलचस्प और मज़ाहिया अंदाज के वीडियो इतने वायरल हो जाते हैं कि उन्हें देश के बाहर अन्य देशों में भी पसंद किया जाता है. उनका नाम जबान पर आते ही चेहरा सा खिल उठता है. अब इस नाम के पीछे की वजह की बात करें तो उनकी बहन गंगोत्री के मुताबिक लालू यादव पचपन से ही बहुत हष्ट कुष्ट थे और उनका रंग गोरा था. साथ ही उनकी बदन गठीला था. अपने बाकी भाई बहनों में छोटे थे इसलिए उनके पिता ने उनका नाम लालू रखा था. 


देखिए VIDEO: