Viral Video; सोशल मीडिया पर शादी समारोह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. यहां लोग अजबी-अजीब हरकतें करते हैं. कई बार यहां औरतें या लड़कियां इतना अच्छा डांस कर देती हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ये यूजर्स को बहुत पसंद आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों इसी तरह का एक औरत का डांस वीडियो धूम मचा रहा है. औरत ने एक शादी में समारोह में ये डांस किया है. 

देखें वायरल वीडियो

 


 

वीडियो में क्या है?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नई उम्र की औरत ने हरी साड़ी पहन कर डांस किया है. ये डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. औरत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कट्रीना कैफ के गाने 'काला चश्मा' पर बेहतरीन डांस किया है. औरत ने डांस करते हुए बेहतरीन रिएक्शन दिए हैं. वह काफी खुश है. औरत के दूसरे लोग भी डांस कर रहे हैं. लेकिन इस औरत ने काला चश्मा लगा कर ठुमके लगाए हैं. औरत के ठुमके देखकर फैंस उस पर फिदा हो गए हैं.


 

लोगों को पसंद आ रहा वीडियो

औरत का बेहतरीन डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है, इसलिए बहुत लोगों ने इसे लाइक किया है. कई लोगों ने इस वीडियो पर जबरदस्त कमेंट किए हैं. ज्यादातर यूजर ने औरत की वीडियो पर दिल और फायर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है कि 'ये जबरदस्त डांस है.' एक यूजर ने लिखा है कि 'अगर इसका डांस क्ट्रीना कैफ देख लेती तो वह इसे कॉपी करती.' एक और यूजर ने लिखा है कि 'इनके आगे लड़कियों को कौन देखेगा.'

 

गाने के बारे में

औरत ने जिस गाने पर डांस किया है वह गाना फिल्म 'बार बार देखो' का है. इस गाने पर कट्रीना कैफ और सिद्धार्थ मलहोत्रा ने डांस किया है. इस गाने को अमरिक सिंह और कुमार ने लिखा है. इसे अमर अर्शी, बादशाह और नेहा कक्कर ने गाया है. इस गाने को नित्या मेहरा ने डायरेक्ट किया है.