PhD की पढ़ाई बीच में छोड़कर एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएटर बनी जारा दार, वजह है काफी अजीब!
Zara Dar: अमेरिका की रहने वाली जारा दार एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएटर बन गई है, पहले वह PhD की पढ़ाई कर रही थी और साथ-साथ महिलाओं को साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े जानकारी भी सोशल मीडिया पर देती थी, लेकिन अब उन्होंने सबकुछ छोड़ दिया है.
Zara Dar Adult Content Creator: सोशल मीडिया पर लोगों को साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े जानकारी देने वाली जारा दार एक वक्त में PhD की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन अब उन्होंने एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएटर बनने का इरादा कर लिया है. जारा दार ने अपने आप को OnlyFans मॉडल के रूप में पेश किया है. जारा दार अपने इस फैसले से काफी खुश हैं और काफी पैसे भी कमा रही हैं.
नौकरी वालों से होती थी जलन
जारा दार ने बताया कि "मैं ऐसे लोगों की जिंदगी से जलन करती थी जो किसी कंपनी के लिए काम करते हुए वही करते हैं जो उन्हें पसंद नहीं है. वे हमेशा अपने करियर और पैसे के बारे में सोचते रहते हैं. मैं ऐसा जीवन नहीं चाहती थी."
बीच में छोड़ा PhD
OnlyFans की मॉडल बनने से पहले जारा दार लोगों को खासकर महिलाओं को साइंस और टेक्नोलॉजी की ओर प्रेरित करती थी, जारा खुद PhD की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन उन्होंने उसे छोड़कर एडल्ट कॉन्टेंट बनाना शुरू कर दिया, जिससे वह रातों रात फेमस हो गई. लोग जारा के इस एडल्ट कॉन्टेंट को काफी पसंद कर रहे हैं, जिसका फायदा जारा को काफी तेजी से हो रहा है.
अमेरिका की रहने वाली हैं जारा
जारा दार अमेरिका की रहने वाली हैं. वह यूट्यूब पर काफी वक्त से व्लॉगिंग कर रही है. लेकिन लोग उन्हें फॉलो नहीं करते थे लेकिन जैसे ही जारा ने यूट्यूब पर एडल्ट कॉन्टेंट डालने शुरू किए, देखते ही देखते जारा के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए. सब्सक्राइबर्स बढ़ते देख जारा ने मशीन लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क जैसे कोर्स के वीडियोज डालना बंद कर दिया और अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी.
OnlyFans model बनी जारा
अभी हाल में ही 12 दिसंबर को जारा ने एक वीडियो डालकर अपने PhD dropout की बात लोगों के सामने रखी. इसके बाद वह OnlyFans model के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. जारा कहती हैं कि "उनके लिए ये आसान नहीं था, लेकिन उन्हें इसका अब कोई अफसोस नहीं है."