Rohtas News: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास से ट्रक और आरोपी भरत सिंह उर्फ मोहित को गिरफ्तार कर लिया. इस काम में साइबर सेल का बड़ा योगदान रहा है.
Trending Photos
रोहतास: रोहतास जिले के डेहरी से एक बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस ने स्क्रैप लदे ट्रक की लूट के मामले का खुलासा किया है. यह घटना 22 दिसंबर को डिहरी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक के साथ एक आरोपी भरत सिंह उर्फ मोहित को दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में साइबर सेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही.
लिफ्ट लेकर बनाया निशाना
हरियाणा के रोहतक से स्क्रैप लादकर ट्रक जमशेदपुर जा रहा था. इसी बीच प्रयागराज के पास भरत सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को ट्रक ड्राइवर बताते हुए ट्रक चालक नवाब खान से लिफ्ट ली. उसने कहा कि उसे सासाराम में उतरना है. ट्रक ड्राइवर ने उसे ट्रक में चढ़ा लिया, लेकिन बिहार में प्रवेश करने के बाद सासाराम से आगे डेहरी के पास उसने ट्रक रोकने को कहा. जैसे ही ट्रक रुका, चार-पांच लोग मौके पर पहुंच गए और ट्रक चालक नवाब खान पर हमला कर दिया. किसी तरह नवाब वहां से भागने में सफल रहे और लोकल पुलिस को घटना की सूचना दी.
जीपीएस ने दिलाई ट्रक की लोकेशन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ट्रक का जीपीएस ट्रैक किया. रोहतास साइबर सेल की टीम ने गहन जांच-पड़ताल की, जिसके बाद ट्रक को दरिगांव थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास से बरामद कर लिया गया. साथ ही इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी भरत सिंह उर्फ मोहित कुमार जो कैमूर जिले के कुदरा का रहने वाला है, उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि, इस लूट में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.
ट्रक चालक और पुलिस ने दी जानकारी
ट्रक चालक नवाब खान ने बताया कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस को सूचना दी. वहीं, साइबर सेल की डीएसपी स्वीटी सिंह ने बताया कि जीपीएस ट्रैकिंग की मदद से ट्रक बरामद किया गया और आरोपी को पकड़ा गया. रोहतास पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की है. इस घटना ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल जरूर खड़े किए हैं.
इनपुट- अमरजीत कुमार यादव
ये भी पढ़िए- पति-पत्नी की लड़ाई में बाप ने रेता बेटियों का गला,पुलिस पकड़ने गई तो फिर से किया वार