लौकी रेसेपी
मानसून और बारिश के दिनों में लौकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे आप कबाब, चिप्स, कोफ्ते, चना दाल, सब्जी, लौकी मलाईवाली, रायता, हलवा और खीर बना सकते हैं.

Siraj Mahi
Jun 30, 2024

लौकी के कबाब
लौकी के कबाब देखने बिलकुल गोश्त के कबाब जैसे लगते हैं. बेसन को भूनकर उसमें कई मसाले डालते हैं. इसी में कद्दूकस की हुई लौकी डालते हैं और इसे टिकिया बना के तल लेते हैं.

लौकी की चिप्स
इसे बनाना बहुत आसान है. लौकी को चिप्स शेप में काटते हैं. इसके बाद इसे बेसन के बैटर में डुबो कर तेल में तल लेते हैं. चाय के साथ ये बेहतरीन नाश्ता होता है.

लौकी के कोफ्ते
लौकी को कद्दूकस करके बेसन और मसालों के साथ मिला कर कोफ्ते बनाते हैं. इसके बाद इसे थिक ग्रेवी में पका लेते हैं. इसे रोटी और चावल के साथ खाते हैं.

लौकी चना दाल
चने की दाल में लौकी डालने से दाल का मजा दो गुना हो जाता है. दाल पकाने के वक्त उसमें छोटी पीस करके लौकी डाते हैं. यह पेट को ठंडा रखती है.

लौकी की सब्जी
इसे बनाने के लिए सबसे तेल में प्याज भूनते हैं, फिर इसमें टमाटर डालते हैं. इसके बाद इसमें लौकी डाल कर गला लेते हैं. इसे हरा धनिया के साथ सर्व करते हैं.

लौकी मलाईवाली
इसे बनाने के लिए तेल में जीरे का तड़का लगाएं. अब इसमें कटी हुई लौकी डाल दें. इसे पकाएं इसके बाद इसमें क्रीम मिलाएं. अब इस हरा धनिया के साथ सर्व करें.

लौकी का रायता
दही में थोड़ा सा पानी मिलाएं. इसमें भुने हुए जीरे का पाउडर डालें. इसी में काला नमक डालें. अब इसमें कद्दूकस की हुई लौकी को पानी में उबालकर डाल दें.

लौकी का हलवा
इसे बनाने के लिए पहले लौकी को कद्दूकस करें. अब इसमें दूध मिलाएं. इसे थोड़ी देर पकाएं. इसी में चीनी मिलाएं. इसके बाद इसे ड्राइ फ्रूट्स के साथ सर्व करें.

लौकी की खीर
लौकी को पका कर इसमें गुड़ मिलाएं. इसके बाद इसमें खोया और ड्राइ फ्रूट्स मिला दें. खाने के बाद खाया जाने वाला यह सबसे अच्छा मीठा होगा.

VIEW ALL

Read Next Story