AC Fire
देश में जैसी गर्मी पड़ रही है, ऐस में एसी का खूब इस्तेमाल होता है.

Sami Siddiqui
May 30, 2024


हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में आद लगने के भी मामाले सामने आए हैं.

AC में न लगे आग
आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपको एसी का ध्यान कैसे रखना चाहिए ताकि यह आग पकड़े.

वायरिंग
हमेशा एसी की वायरिंग दुरुस्त रखें. वायरिंग में डिफेक्ट होने की वजह से भी आग लगती है.

आउटसाइड यूनिट
एसी की आउटसाइड यूनिट को हमेशा छाव में रखें. अकसर पुराने एसी की यूनिट आग पकड़ लेती हैं.

रेस्ट
कुछ वक्त एसी को जरूर रेस्ट दें. लंबे समय तक एसी चलने से आउटडोर यूनिट हीट होने लगती है, जिसकी वजह से आग लगती है.

सर्विस
हर साल एसी की सर्विस कराएं और किसी तरह की आवाज होने पर कंपनी या मकैनिक से जूरर संपर्क करें.

आउटडोर यूनिट
आउटडोर यूनिट को किसी भी चीज से न ढकें. क्योंकि उससे हीट निकलती है जिसकी वजह से आग लग सकती है.

स्टेबलाइजर
अपने एसी के लिए ऑटोमैटिक स्टेबलाइजर लगाएं. यह अचानक तेज लाइट आने पर वोल्टेज मैंटेन करता है और आग लगने का खतरा कम हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story