Belly Fat

काफी लोग अड़ियल पेट की चर्बी से परेशान हैं, और वह कुछ भी करते हैं पेट की चर्बी कम नहीं होती है.

कोई नहीं बताएगा

बेली फैट को घटाने के लिए हम आपको ऐसे पांच तरीके बताने वाले हैं, जो शायद ही किसी ने बताए हों.

एक्सरसाइज की सही टाइमिंग

एक्सरसाइज को सही मात्रा में करना जरूरी है. एक नॉर्मल इंसान के लिए दिन में 20 से 30 मिनट एक्सरसाइज काफी है.

खाने के बीच गैप

अपने खाने के बीच कम से कम 3 घंटे का गैप रखें. ऐसा करने से आपका इंसुलिन लेवल मैंटेन रहेगा और डाइजेशन भी सही काम करेगा. खाने से पहले हमेशा 1 प्लेट सलाद खाया करें.

सही नाश्ता

नाश्ते में मल्टीग्रेन और हाई प्रोटीन चीजें खाना शुरू करें. जैसे अंडा, चीज़, पनीर, मल्टीग्रेन रोटी या फिर ब्रेड आदि. जूस, फ्रूट के सेवन से बचें.

नींद

नींद को लोग गलत आंकते हैं. 7-8 घंटे की नींद लेना शुरू करें. इससे शरीर का हर्मोन लेवल सही होगा और पेट की चर्बी आसानी से घटेगी

यह चीज है जरूरी

कई लोगों में विटामिन डी की कमी होती है, जिसकी वजह से उनके पेट पर चर्बी आती है. विटामिन डी की जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह पर इसे लेना शुरू करें.

Disclaimer

यह जानकारी फिटनेस एक्सपर्ट और डाइटीशियन राहुल खन्ना से ली गई है. जिन लोगों को मेडिकल कंडीशन है वह डॉक्टर की सलाह के बाद ही डाइट में बदलाव करें.

VIEW ALL

Read Next Story