50 में 25 की उम्र वाला दिखेगा Glowing Face, रोजाना करें एलोवेरा जूस का सेवन

चेहरे पर आती है नेचुरल चमक

एलोवेरा जूस पीने से चेहरे के डैमेज सेल ठीक होते हैं, जो की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.

चेहरे को हाइड्रेट करता है

एलोवेरा त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे आपका चेहरा हाइड्रेट दिखता है.

काफी लाफदायक

रोजाना एलोवेरा का सेवन करना स्किन के लिए काफी लाफदायक है. इससे त्वचा चमकदार और स्वस्थ दिखाई देती है.

कब पीना चाहिए

एलोवेरा जूस पीने का सही समय, सुबह खाली पेट है.

मात्रा

एक दिन में 30 से 60 मिलीलीटर एलोवेरा जूस पीना चाहिए.

चेहरे पर लगाएं

एलोवेरा जूस को पीने के साथ-साथ इसे चेहरे पर भी लगाया जा सकता है.

फायदें

इसके नियमित सेवन से स्किन में होने वाली जलन, मुंहासे और सूजन कम होते हैं.

Disclaimer

इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. शरीर में समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story