Hair Colour Side Effects
बालों को रंगना आजकल फैशन का एक हिस्सा बन गया है. वहीं कुछ लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए भी बालों को रंगते हैं.

Sami Siddiqui
Jul 22, 2023

अलग-अलग तरह के रंग
मार्किट में तरह-तरह के हेयर कलर आने लगे हैं. लेकिन इनके सेफ होने पर लगातार सवाल उठता आया है

बालों को रंगना कितना सेफ
सवाल आता है कि बालों का रंगना कितना सेफ है? क्या इसे रंगने से कोई नुकसान होता है? आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

हेयर ड्राइनेस
बालों को रंगने से हेयर ड्राइनेस की समस्या पैदा हो सकती है. जिसकी वजह से स्प्लि एंड्स और बालों की टूटने की समस्या पैदा होती है.

बालों का झड़ना
बालों को रंग कराने का एक सबसे बड़ा साइड इफेक्ट यह है कि इससे बाल झड़ने लगते हैं.

सिर में खुजली
हेयर कलर की समस्या से सिर में खुजली की समस्या होने की संभावना रहती है. हेयर डाई में इस्तेमाल होने वाले केमिकल स्कैल्प में इरिटेट करने का काम करते हैं.

चेहरे पर सूजन
बालों को कलर करना ना सिर्फ स्कैल्प बल्कि चेहरे की स्किन को भी नुकसान पहुंचाता. ये स्किन पर ड्राइनेस और डलनेस पैदा कर देता है.

महिलाओं में साइड इफेक्ट
ऐसे देखा गया है कि हेयर डाई करने से महिलओं में टेस्टोस्टेरोन के लेवल को बढ़ाता है. जिसकी वजह से अलग-अलग दिक्कतें पेश आती हैं. महिलाओं में इस होर्मोन के बढ़ने से सेक्शुअल हेल्थ पर गलत असर डालता है.

कैंसर का खतरा
हेयर कलर का इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि इसको लेकर रिसर्च में काफी मतभेद हैं. ऐसे में पुख्ता तौर पर दावा करना उचित नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story