PCOS Symptoms

काफी महिलाओं पीसीओएस की समस्या से परेशान हैं. कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें पीसीओएस है और उन्हें इसके बारे में नहीं पता है.

पीसीओएस ट्रीट करने के लिए सबसे जरूरी डाइट का सही होना और एक्सरसाइज करना माना जाता है.

पीसीओएस के लक्षण

आज हम आपको पीसीओएस/पीसीओडी के शुरुआती लक्षण बताने वाले हैं. तो आइये जानते हैं पूरी डिटेल

बाल

बालों का झड़ना पीसीओएस के शुरुआती लक्षणों में से एक है.

बेली फैट

जिन महिलाओं को पीसीओएस की समस्या होती है, उनके बेली पर फैट आने लगता है. यह हार्मोन की गड़बड़ी होने के कारण होता है.

अपर लिप्स

अपल लिप्स बालों में तेजी से ग्रोथ होना या फिर इनका घना हो जाना पीसीओएस के लक्षण में से एक है.

वजन

पीसीओएस की समस्या होने पर वजन आसानी से कम नहीं होगा.

दानें

चेहरे और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दानें होने लगेंगे और जल्दी से सही नहीं होंगे.

पीरियड्स

पीरियड्स की डेट बदलना, हेवी या फिर लाइट ब्लीडिंग होना पीसीओएस के लक्षण हैं.

थकान

शरीर में थकान रहना और कमजोरी महसूस होना पीसीओएस का लक्षण है.

Disclaimer

यह जानकारी गायनोकॉलोजिस्ट श्वेता ठाकुर से ली गई. जिन महिलओं में यह लक्षण दिख रहे हैं, वह डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story