Rabies: कुत्ता, बिल्ली या बंदर के काटने फैलता है रेबीज, जानें जरूरी बातें...
Md Amjad Shoab
Jul 14, 2024
15 मिलियन दुनियाभर में 15 मिलियन ज्यादा लोग खारनाक बीमार रेबीज का शिकार होते हैं.
हर साल 20 हजार लोगों की मौत रिपोर्ट के मुताबिक अकेले भारत में हर साल 20 हजार लोगों की मौत सिर्फ पागल कुत्तों के काटने से होती है. ये आकंड़ा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान (आईवीआरआई) बरेली ने जारी किया है.
कितनी देर के अंदर लगवाएं वैक्सीन जब कुत्ता काट ले तो घाव को कपड़े धोने वाले साबुन और पानी की तेज धार से करीब 15 मिनट तक लगातार धोते रहें. ध्यान रहे कि 24 घंटे के अंदर रेबीज की वैक्सीन का लगाना जरूरी है.
कहां मिलेगी एंटी रेबीज की वैक्सीन भारत और राज्य सरकारों की तरफ सभी गवर्नमेंट हॉस्पिटल, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर(CHC) और पीएचसी सेंटरों पर एंटी रेबीज वैक्सीन की व्यवस्था कराई जाती हैं. लेकिन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बेहतर विकल्प हो सकता है.
एंटी रेबीज की कितनी वैक्सीन लगाई जाती हैं? कुत्ता, बिल्ली या बंदर के काटने पर पहले एंटी रेबीज वैक्सीन की 9 डोज पेट पर लगाई जाती थीं, लेकिन अब सिर्फ 4 और 5 डोज ही लगाई जाती हैं.
कितने-कितने दिनों में लगती हैं वैक्सीन इंट्रामस्कुलर यानि हाथ की मांसपेशी के अंदर कुल 5 डोज लगाई जाती हैं. कुत्ता या एनिमल बाइट एक्सपोजर के 24 घंटे के अंदर, तीसरे, सातवें, 14वें और 28 वें दिन लगाई जाती है.
इंट्राडर्मल वैक्सीन इंट्राडर्मल वैक्सीन जो स्किन की लेयर के अंदर लगती है. यह वैक्सीन कुत्ता, बिल्ली या अन्य जानवर के काटने के दिन, तीसरे, सातवें और 28 वें दिन पर लगाई जाती हैं. यह वैक्सीन आसानी से मिल जाती है, यही कारण है कि आजकल ज्यादातर हॉस्पिटल में यही वैक्सीन लगाई जा रही है.
18 साल के युवक क मौत दरअसल, उत्तर प्रदेश के पिनाहाट कसबे में एक 18 साल के युवक के घाव को एक महीने पहले कुत्ते ने चाट लिया था, जिसके कारण युवक के शरीर में रेबीज पूरी तरह से फैल गया और 13 जुलाई को उनकी मौत हो गई.
नहीं लगवाई थी वैक्सीन मृतक के परिवार वालों ने बताया कि घाव चाटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं लगवाई थी.