Sattu Sharbat Recipe: लू से बचाने के साथ हाइट्रेट रखेगा सत्तू का शर्बत; ये है बनाने का आसान तरीका

Siraj Mahi
May 25, 2024

गर्मी से राहत
गर्मी में हर दिन एक गिलास सत्तू का शर्बत पीने से आपको लू नहीं लगेगी. इसके अलावा ये आपको हाइड्रे रखेगा.

सत्तू
सत्तू का शर्बत बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप सत्तू लें.

पुदीना
इसमें तीन चार पुदीने की पत्ती बारीक काट कर डालें.

हरी मिर्च
अब इसमें एक या अपने स्वाद के हिसाब से हरी मिर्च बारीक काट कर डालें.

ठंडा पानी
अब सत्तू में थोड़ा ढंडा पानी डालकर इसकी गुठलियों को खत्म कर लीजिए.

काला नमक
अब इसमें एक कप पानी मिला दीजिए. इस घोल में एक चौथाई चम्मच काला नमक और नमक मिला दीजिए.

नींबू
इसके बाद इसमें एक चौथाई नींबू का रस मिला दीजिए. इसी में एक चुटकी भुना हुआ जीरा मिला दीजिए.

मिश्रण
मिश्रण को अच्छे से मिलाइए. इसे एक या दो पुदीना की पत्ती के साथ सर्व कीजिए.

बर्फ
सत्तू को और ज्यादा ठंडा करने के लिए इसमें आइस क्यूब मिला सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story