Type 1 diabetes symptoms
डायबिटीज ऐसी समस्या है जिसे कंट्रोल करके रखा जा सकता है, लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता है.

Sami Siddiqui
Jun 24, 2024

डायबिटीज
जिन लोगों को डायबिटीज होती है, उनके शरीर में अलग-अलग तरह के लक्षण दिखते हैं.

डायबिटीज के लक्षण
आज हम आपको डायबिटीज टाइप-1 के लक्ष ण के बारे में बताने वाले हैं, तो आइये जानते हैं.

ऐसी लगती है भूख
टाइप-1 डायबिटीज होने पर बहुत तेज भूख लगती है. ऐसा लगता है कि शरीर की जान निकल रही हो और काफी कमजोरी आने लगती है.

पेशाब
बार-बार पेशाब आता है और दिन में आम लोगों के मुकाबले कई बार शौच करने जाना पड़ता है.

वजन
वजन कम होने लगता है और चेहरे और गर्दन के आसपास से तेजी से चर्बी घटती है.

कमजोरी
थोड़ा काम करने पर ही कमजोरी महसूस होने लगती है औऱ शाम तक शरीर टूटने लगता है.

धुंधला दिखना
जिन लोगों को टाइप-2 डायबिटीज होती है उन्हें अचानक धुंधला दिखता है.

क्या होती है टाइप-2 डायबिटीज?
टाइप-2 डायबिटीज होने पर शरीर बिलकुल या फिर न के बराबर इंसुलिन बना पाता है. जिसकी वजह से शुगर लेवल नॉर्मल नहीं होता है.

Disclaimer
यह जानकारी डॉक्टर श्रेया दिक्षित से ली गई है. अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षण दिख रहे हैं, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story