Yellow Teeth पीले दातों की समस्या से काफी लोग परेशान हैं.
Sami Siddiqui
Sep 08, 2023
इस दिक्कत से निजात पाने के लिए लोग अलग-अलग नुस्खें अपनाते हैं.
चमक उठेंगे दांत ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं, जिनसे आपके दांत मोती की तरह चमक उठेंगे.
तो चलिए जानते हैं पीले दातों को सफेद करने के घरेलू नुस्खें
विटामिन-सी विटामिन- सी के सेवन से दांतों का पीलापन गायब होता है.
टूथपेस्ट में रस अपने टूथपेस्ट में फल का रस मिलाकर ब्रश करने से दांतों का पीलापन गायब होता है.
सेब का सिरका सेब के सिरके की एक बूंद टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश करने से दातों का पीलापन गायब होता है. इसका उपयोग हफ्ते में एक बार और डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें.
क्यो होते हैं दात पीले दांत पीले सही तरह ब्रश न करने की वजह से होते हैं. इसके साथ ही कॉफी, चाय, कोल्ड ड्रिंक आदि के सेवन से भी दांत पीले हो जाते हैं.
ध्यान रहे किसी भी चीज को आजमाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.