बिहार: रविवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूद कूचबिहार जिले के मेखलीगंज इलाके में संदिग्ध गौ तस्करों और पुलिस के दरमियान झड़प हो गई. झड़प में कम से कम 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामले में दो पुरुषों और चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. 34 गायों को बचाया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह की एक दूसरी घटना में शनिवार को मालदा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों और 30-40 संदिग्ध गौ तस्करों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में एक बांग्लादेशी नागरिक की मौत हो गई. 


एक अधिकारी के मुताबिक सीमा पार गायों की तस्करी की सूचना मिलने के बाद एक पुलिस दल उचलपुकुरी गांव पहुंचा. टीम पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया. हादसे में 17 पुलिसकर्मी घायल हुए. इनमें से आठ को पास के मेखलीगंज उपमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमले के बावजूद पुलिस एक शेड से 34 गायों को छुड़ाने में सफल रही.


यह भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने किया दो आतंकवादियों को ढेर, आपत्तिजनक सामग्री बरामद


इंडियन इक्प्रेस की खबर के मुताबिक इलाके में तनाव को कम करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।.


मालदा में दूसरी घटना में शनिवार तड़के पन्नापुर सीमा चौकी पर संदिग्ध गौ तस्करों ने बीएसएफ की एक टीम पर हमला कर दिया. इस संघर्ष में बांग्लादेश के नगांव के रहने वाले मकबूल हुसैन (25) की मौत हो गई. दो मवेशियों को बचा लिया गया है.


Zee Salaam Live TV: