गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर भारतीय दवा कंपनियों के सीरप पीने की वजह से 18 बच्चों की मौत हो गई. इस मामले को लेकर बृहस्पतिवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जबानी जंग शुरू हो गई. अपोजिशन पार्टी कांग्रेस ने कहा कि सरकार को ‘‘डींग हांकना’’ छोड़कर, इस मामले मे कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस मामले में बीजेपी ने इल्जाम  लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति ‘नफरत’ के चलते कांग्रेस भारत का मजाक बना रही है. 


बच्चों की मौत के मामले में शुरू हुई जांच


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने उज्बेकिस्तान में कथित तौर पर एक भारतीय कंपनी की खांसी की दवा पीने से 18 बच्चों की हुई मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है. उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इन बच्चों ने नोएडा में मौजूद मैरियन बायोटेक की तरफ से बनाई जा रही खांसी के सीरप ‘डॉक-1 मैक्स’ का इस्तेमाल शुरू किया था. 


कांग्रेस ने कार्रवाई करने को कहा


कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया, ‘‘भारत में बनी सीरप खतरनाक दिखाई देते हैं. पहले गाम्बिया में 70 बच्चों की मौत हुई और अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हुई. मोदी सरकार को यह डींग हांकना बंद कर देना चाहिए कि भारत दुनिया के लिए डिसपेंसरी है. सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.’’ 


बीजेपी ने कांग्रेस पर किया हमला


बीजेपी स्पीकर सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में ‘‘गलत दवा पीने’’ से बच्चों की मौत हुई ना कि ‘‘मेड इन इंडिया’’ दवाओं की वजह से. उन्होंने कहा, ‘‘यह इससे जाहिर हो जाता है कि भारत को बदनाम करने के लिए कांग्रेस किस सीमा तक जाने को तैयार है. वहां की सरकारें बता चुकी हैं कि गलत दवाइयों की वजह से बच्चों की मौत हुई है.’’ 


त्रिवेदी ने कहा कि कोविड महामारी के बाद के दौर में दवा उद्योग में भारत ने बहुत तेजी से छलांग लगाई है और वह शीर्ष 10 में से एक हो गया है जबकि चीन के दवा उद्योग में भारी गिरावट आई है. उसके निर्यात में 68 प्रतिशत तक गिरावट आई है. 


उन्होंने सवाल किया, ‘‘इस तरह के बयान देकर, भारत को बदनाम करके, भारत के आर्थिक हितों पर चोट करके कांग्रेस किसके आर्थिक हितों की रक्षा करने की कोशिश कर रही है.’’ कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘‘गाम्बिया में बच्चों की मौत से भारत में निर्मित सीरप का कोई लेनादेना नहीं है. इस बारे में गाम्बिया के प्रशासन और DCGI दोनों ने सफाई दी है. लेकिन मोदी के प्रति नफरत में अंधी हो चुकी कांग्रेस भारत और उसकी उद्यमी भावना का मजाक बना रही है.’’


Zee Salaam Live TV: